पर्दाफाश: नाजायज संबंध छुपाने के लिए कातिल बन बैठा दो बच्चो का पिता, अपने ही बेटे के दोस्त की हत्या क़र गन्ने के खेत मे फेका शव!
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व मे पुलिस ने सुलझायी गुत्थी...
हमज़ा राव।
हरिद्वार। अपने नाजायज संबंधो को छुपाने के लिए एक पिता ने अपने ही बेटे के दोस्त की गला रेत क़र हत्या क़र दी और उसके शव को गन्ने के खेत मे फेक दिया। भगवानपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए खूब्बनपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक किशोर ने आरोपी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे देख लिया था। जिस कारण आरोपी ने किशोर को मौत के घाट उतार दिया। भगवानपुर पुलिस को काफ़ी मशक्क़त के बाद मामले मे सफलता मिली। एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने वाली पुलिस टीम को पांच हज़ार इनाम भी दिया है। वही, पूर्व मे भी एक बहु अपने कारनामें छुपाने के लिए अपनी ही सास की हत्या क़र चुकी है।
शनिवार को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बीते 23 फरवरी को खुब्बनपुर भगवानपुर निवासी सरदार सिंह ने अपने 13 वर्षीय नाबालिक बेटे कार्तिक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना एएसआई प्रमोद सेमवाल द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान 25 फरवरी को गुमशुदा किशोर का शव ग्राम खुब्बनपुर में गन्ने के खेत से बरामद हुआ जो प्रथम दृष्टया देखने से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंकना प्रकाश मे आया मृतक का मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा मुकदमे मे धारा 302 में तरमीम कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के द्वारा स्वंय ग्रहण की गयी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में एसओ भगवानपुर द्वारा चार अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई दो टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के व गांव खुब्बनपुर के सभी सीसीटीवी फुटैज खंगाले गए व दो टीमों द्वारा मैनुअल सुरागरसी पतारसी की गई। गांव के एक कैमरे में मृतक किशोर एक व्यक्ति के साथ गांव से बाहर को जाने वाले मुख्य रास्ते पर जाता दिखाई दिया। पिता द्वारा मृतक बेटे की पहचान तो की गई परन्तु साथ वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई।
जिसके बाद पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान चलाया और माहडी चौक के पास की एक फैक्ट्री से एक व्यक्ति की शिनाख्त हो पाई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को अमोरवेट कम्पनी को जाने वाले रास्ते से अजय शर्मा को धर दबोचा गया। आरोपी अजय शर्मा ने पुलिस को पूछताछ मे बताया कि वह एक महिला के साथ गन्ने के खेत मे आपत्तिजनक हालत मे था। इस दौरान मृतक किशोर ने मुझे उस महिला के साथ देख लिया। किशोर मेरे बच्चे का दोस्त है और वह यह बात मेरे बच्चे को ना बता दे इसी कारण मेने किशोर को प्राईमरी स्कूल के पास से पैसे का लालच दे क़र उसे आंटी से मिलाने की बात कहते हुए गन्ने के खेत के पास बरसीन के खेत में ले जाकर अपने हाथो से उसका गला रेत क़र हत्या क़र दी। और उसको उठाकर पास ही गन्ने के खेत में अन्दर फेक दिया ताकि उसे कोई देख न सके। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है। पूर्व मे भी एक इसी प्रकार का मामला प्रकाश मे आया था जहाँ एक बहु ने अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपनी ही सास की हत्या क़र दी थी। मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हज़ार रूपए नकद पुरुस्कार दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
अजय शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम अथाई थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम खुबनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम मे:-
1. प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी
2. व.उनि. प्रमोद कुमार
3. उनि. शहजाद अली,
4. उनि. विनय मोहन द्विवेदी
5. उनि. पुनीत दनोषी ,
6. अपर उनि. योगेन्द्र सिंह
7. अपर उनि. बालाराम जोशी
8. हे.का. विपिन शर्मा
9. हे.का. गीतम सिंह
10. का. संजय नेगी
11. का. ललित यादव
12. का. मुकेश नोटियाल
13. का. उवैदउल्लाह
14. का. रविन्द्र राणा