6 साल से लापता युवक से मिले परिजन, जमकर की सिडकुल पुलिस की प्रशंसा
हरिद्वार: सालों से लापता युवक को सिडकुल पुलिस द्वारा परिजनों से मिलवा दिया गया है। सिडकुल पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की परिजनों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा 6 साल से गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाया गया है। वर्ष 2017 में अंकेश पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी बिलौली बाजार सीतापुर जो कि घर से यह बोलकर आया था कि मैं हरिद्वार कंपनी में काम करने जा रहा हूं तथा उसके बाद से ही उसने अपनी परिजनों के साथ बातचीत करनी बंद कर दी तथा अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया इस संबंध में उनके परिवारजनों द्वारा अपने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिनके द्वारा कोई कार्यवाही न करने के उपरांत उसके परिजन तलाश करते हुए हरिद्वार थाना सिडकुल पहुंचे। थानाध्यक्ष सिडकुल से मिलकर अपनी बात रखी जिस पर थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु टीम नियुक्त की गई तथा गुमशुदा अंकेश को नवोदय नगर सिडकुल से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर अंकेश के परिजनों द्वारा थाना सिडकुल पुलिस की बड़ी सराहना की गई है। पुलिस टीम में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी
1. मनोहर भंडारी थानाध्यक्ष
2. ASI संजय चौहान
3. कांस्टेबल सुरेन्द्र राणा