उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला क्षेत्र की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारीयों का लिया जायज़ा

कावड़ पटरी मार्ग व पार्किंग स्थल पर पेयजल व विधुत आपूर्ति रहे सुचारू: मयूर दीक्षित

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्व सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वैरागी कैम्प, सीसीआर व हर की पौड़ी क्षेत्र का प्रशासनिक अमले के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थल पर पेयजल की आपूर्ति सुचारू रहे, इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल के लिए बनाये गये स्टेण्ड पोस्ट पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था रहे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि सभी पार्किंग स्थलों तथा कांवड़ पटरी मार्ग पर विद्युत की समुचित व्यवस्था रहे। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आपूर्ति सुचारू की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कही पर भी करन्ट की स्थिति न हो, करन्ट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्तमान में बरसात का समय है ट्रान्सफार्मरों के नज़दीक किसी भी प्रकार से कोई न पहुॅच पाये।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग स्थलों एवं हरकी पौड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौैबन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कांवड़ियों को जागरूक करें कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में गन्दगी न करें तथा कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो। यदि कोई व्यक्ति नियम विरूद्ध दुकान लगाता है या अतिक्र्रमण करता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर तैयारियों में यदि कोई कमी रह गई हो तो उस कमी को छुपाने के स्थान पर तत्काल दूर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सभी सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों मे रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मार्गदर्शित करते हुए निर्देश दिये कि मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नन्दन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ओम जी गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!