उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

ज्वेलर्स शोरूम में लूट का प्रयास करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर भेजा जेल।

मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता। तीन बदमाशो को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है

हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र स्थित पंजनहेडी गांव में तमंचे के बल पर ज्वेलर्स शोरूम में लूट का प्रयास करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश के तीन साथियों को पुलिस पहले ही शुरू भेज चुकी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 18 जून को कमल शर्मा पुत्र स्व0 महेन्द्र शर्मा निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने तहरीर देकर बताया था कमल ज्वैलरी शोरुम मे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट करने के इरादे से आए बदमाशों ने शोरूम स्वामी को तमंचे के बट से घायल करने के बाद हवाई फायर करते हुए भाग गए।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।पुलिस ने तीन बदमाशो मोहित, पिल्लू व पिंटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म बदमाश हे जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार गई दबिश के पश्चात टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपी बदमाश के पर 25 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा किया गया था।सोमवार को गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी बदमाश संजय उर्फ कान्हा पुत्र शिवलोक निवासी पूरनपुर थाना खानपुर को देशी तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया  कि आरोपी बदमाश मु0नगर , देहरादून व हरिद्वार मे कई मामले पंजीकृत है जिनमे वह जेल जा चुक है।

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* 

 

01-मु0अ0सं-208/ 2021 धारा 323 ,504 ,506 आईपीसी चालानी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार.

 

02-मु0अ0सं -85/ 2023 धारा 380,411,34 आईपीसी चालानी को0 लक्सर जनपद हरिद्वार.

 

03-मु0अ0सं -92/ 2023 धारा 307 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर.

 

04- मु0अ0सं -151/ 2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर

 

05- मु0अ0सं -47/ 2023 धारा 395,412 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर.

06- मु0अ0सं0 275 /2023 धारा 380,411 आईपीसी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून

 

07- मुकदमा अपराध संख्या 170/2024 धारा 395 34 आईपीसी व 3/25 A.Act थाना कनखल हरिद्वार

 

पुलिस टीम में 

1- श्री मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष कनखल

2-उ0 नि0 चरण सिहं, प्रभारी चौकी जगजीतपुर

3-हे0का0 294 शूरबीर सिहं

4-का0 407 सतेन्द्र रावत

5-का0 653 उमेद सिहं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!