हरिद्वार की स्वच्छता पर निगम की सख़्त नज़र, प्रोजेक्ट मैनेजर ने कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के लिए अनुबंधित एकॉन वाटर ग्रेस कंपनी दीपावली पर्व के दौरान पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार देर रात कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर स्वच्छता व्यवस्था का जायज़ा लेने स्वयं हरिद्वार के मोती बाजार क्षेत्र पहुँचे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों से संवाद किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अक्षय तोमर ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंपनी के सभी सुपरवाइजर और कर्मचारी नियमित रूप से वार्डवार सफाई पर नजर बनाए हुए हैं ताकि शहर को स्वच्छ और आकर्षक रखा जा सके।
स्थानीय व्यापारियों ने भी कंपनी की इस सक्रियता की सराहना की और कहा कि देर रात तक सफाई अभियान चलाना स्वागत योग्य पहल है।



