हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चंद्राचार्य चौक पर मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी लक्सर के मालिक जसवीर सिंह ने एक अधिवक्ता को कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने का विरोध करने पर अधिवक्ता से बाप बेटे ने गाली गलौज कर मारपीट कर मौके से भाग गए।पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नीरज कुमार पुत्र देवेन्द्र सिह पता 11 Aमहेन्द्र विहार राजा गार्डन कनखल अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को 3 बजे के आस पास अपने आफिस आ रहा थे पिछे से आ रही एक फॉर्चूनर कार जिसका नं0 UK08AT-4100 ने टक्कर मार दी। अधिवक्ता का आरोप है टक्कर लगने का विरोध किया तो कार सवार व्यक्ति ने मारपीट करने लगा।आरोप है जब मैने उसे बताया की मै एक वकील हुँ तो उसने गंदी गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया। पीड़ित अधिवक्ता ने उस गाडी नं0 से उसका पता कराया तो पता चला की गाडी का रजीटेशन जसवीर सिंह निवासी गांव बसेड़ी लक्सर के नाम पर है।जो गाडी मे बैठा था और गाडी उसका पुत्र दीगवीजय चला रहा था टकर लगने से अधिवक्ता को गम्भीर चोट आयी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कार सवार आरोपियों की तलाश की जा रही आरोपियों को पड़कर कार्रवाई की जाएगी।