पत्नी के साथ मारपीट व रस्सी से गला घोटने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म के मामले में पूर्व में जा चुका है जेल!
अन्य युवती को घर में रखने की बात पर हुआ था विवाद, रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार क़र भेजा जेल...

हरिद्वार। दिल्ली की युवती के साथ बलात्कार व ब्लैकमेल करने के मामले में जेल से छूटे एक व्यक्ति को पुलिस ने पत्नी की हत्या की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार क़र लिया है। आरोपी परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित क़र रहा था। साथ ही एक अन्य युवती को घर में रखना चाहता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पर वादिया निवासी शिवालिक नगर, रानीपुर ने शिकायत क़र बताया कि ललित कुमार उर्फ रोबिन खारी निवासी मेन बजीराबाद रोड खजूरीखास करावल नगर दयालपुर उत्तरी पूर्वी दिल्ली हाल शिवालिक नगर के साथ मई 2010 में उसका विवाह हुआ था। 2012 में दो बेटों के जन्म देने के बाद उसके मामा ने सलेमपुर स्थित अपनी फैक्टरी पति के नाम कर दी थी। इसके बाद पति, सास कृष्णा कुमारी, जेठ अश्वनी कुमार उसे प्रताड़ित करने लगे। गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। ससुर राजेन्द्र सिंह ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि ससुर को इन लोगों ने गायब करवा दिया। आरोप लगाया कि आरोपी पति का कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। विगत जनवरी में रानीपुर पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने में उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप लगाया कि 29 मार्च को ललित कुमार ने उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज क़र मामले की जांच शुरू की गई। जिसके बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई रानीपुर मनोहर रावत की अगुवाई वाली टीम ने आरोपी ललित खारी उर्फ रोबिन खारी पुत्र स्व. राजेंद्र खारी, निवासी ए-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।