हरिद्वार
ज्वालापुर के सुभाषनगर क्षेत्र में चोरों का आतंक,अब मोबाइल टावर को बनाया निशाना!
| हरिद्वार। सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है।बुधवार देर रात चोरों ने ज्वालापुर के सुभाषनगर क्षेत्र में जियो टॉवर के बॉक्स पर ही हाथ साफ कर डाला।ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए टेलीकेट्स प्राइवेट कंपनी के टेक्नीशियन प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी का एक JIO Tower गली न0 D-5 सुभाषनगर में स्थित है वहाँ से दिनांक तीन दिसंबर की रात्रि लगभग 11.40 Pm पर टॉवर के शटडाउन होने का अलार्म ID RRKH-6027 प्राप्त हुआ तो मैं लगभग 15 से 20 मीनट के बाद वहाँ पहुँचा तो टॉवर को चेक किया गया तो वहाँ से 5G-BBU बॉक्स जिसका न0 है CN36744032 जिसकी कीमत रु 2,84,504 है, जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है।पुलिस ने प्रदीप की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इससे पूर्व भी सुभाषनगर क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। |



