एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हैरतनाक:दूल्हे ने दहेज में मांगी थार तो यूपी में बंधक बनाई ज्वालापुर की बारात

हरिद्वार। जनपद की उपनगर ज्वालापुर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गई बारात को दूल्हे द्वारा दहेज में थार गाड़ी की मांग करने पर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के चकलान से एक बारात जनपद सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र अंतर्गत माई कोटा, उमाही गांव में गई थी बारात के पहुंचते ही दूल्हे ने थार गाड़ी की मांग कर डाली। इस प्रकार दूल्हे द्वारा गाड़ी की मांग करने से घरातियों का पारा चढ़ गया और बारात को बंधक बना लिया और लालची दूल्हे से शादी को इनकार कर दिया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात के बंधक बनाए जाने के बाद दोनों और से समाज के मौजीज व्यक्तियों के माध्यम से दोनों पक्षों में फैसले की बात भी सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक दूल्हे पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष को मोटी रकम अदा कर दूल्हे के बिना दुल्हन लिए वापस लौटने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!