सफलता: किशोरी का अपहरणकर्ता मथुरा से गिरफ्तार, घर से स्कूल के लिए निकली थी किशोरी!
सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद क़र सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द...

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किशोरी के अपहरणकर्ता को मथुरा से गिरफ्तार क़र लिया है। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी सकुशल बरामद क़र लिया गया है। किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार क़र किशोरी को परिजनों के सुपुर्द क़र दिया है।

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार को थाना सिडकुल के गणेश एनक्लेव नवोदय नगर निवासी पिता ने थाने में शिकायत क़र बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री शनिवार को स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल से वापस नही लौटी। ज़ब उन्होंने किशोरी के बारे में जानकारी की तो कुछ पता नही चल सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज क़र किशोरी की तलाश शुरू की गई।

थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही किशोरी के फ़ोन की लोकेशन निकालने के प्रयास किए गए तो उसकी लोकेशन मथुरा की आयी। जिसके आधार पर एएसआई संजय चौहान ने पुलिस टीम के किशोरी के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार क़र उसके पास से किशोरी को सकुशल बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी रत्नेश कुमार पुत्र बनवारी लाल पता ग्राम नगला खंजुना बहवलपुर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष हाल पता निकट राम मंदिर नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है। वहीं किशोरी को परिजनों के सुपुर्द क़र दिया गया है।