सफलता: स्मैक तस्करो व चोरो पर सिडकुल पुलिस का प्रहार, पांच अपराधी गिरफ्तार, 29.51 ग्राम स्मैक बरामद!
एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम की एकाएक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप...
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने स्मैक व चोरी के अलग-अलग मामलो में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चोरी की योजना बनाते दो चोरो व एक अन्य चोर को चोरी की गई बैटरी रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। वही, स्मैक की तस्करी करते दो तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29.51 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी व चोरी में लिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोनू पुत्र रमन निवासी रामनगर कॉलोनी सिडकुल व शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद सिडकुल बताया। पुलिस को दोनों के कब्जे से कुल 29.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है।
वही, एक टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते जीतू सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रोशनाबाद सिडकुल व निशांत पुत्र अंकुल निवासी रोशनाबाद सिडकुल को गिरफ्तार किया है।
साथ ही जेल चौकी प्रभारी महिपाल सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बैटरी रिक्शा चोरी में सचिन पुत्र राजू उर्फ़ राजकुमार निवासी मंगलोर को गिरफ्तार किया है। एसआई महिपाल सैनी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 16 हज़ार रूपए भी बरामद हुए है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, अ. उप निरीक्षक सुभाष रावत, का. सुनील सैनी, का. अनिल कंडारी, का. कुलदीप डिमरी व का. अजय राज आदि शामिल रहे।