उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बदहाली: गांव में लगी स्ट्रीट लाइटें ख़राब, सता रहा चोरी का खतरा!

जनप्रतिनिधियों व अफसरों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में रोष...

हरिद्वार। गांव में लगी स्ट्रीट लाइटें ख़राब होने के कारण ग्रामीणों को चोरी का खतरा सता रहा है। लाइटें महीनों से ख़राब पड़ी है। जिस कारण गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अफसरों को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिस कारण ग्रामीणों में रोष है।

जनपद के भगवानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सिकरोड़ा में बिजली के खंभों पर लगी लाइटें पिछले कई महीनों से ख़राब पड़ी है। कुछ समय पहले ही यह लाइटें लगाई गई थी। लेकिन धीरे-धीरे लाइटें खराब हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश लाइटें खराब हो चुकी हैं। जिससे गांव में अंधेरा पसरा रहता है। ग्रामीणों को रात्रि में चोरी होने का डर सताने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लाखों की लागत से लगाई गई लाइटों का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सभी लाइटों को ठीक कराने की मांग की है। समाजसेवी राव राहत खाँ ने बताया कि शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। संबंधित कर्मचारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाता है। ऐसे में अँधेरे के कारण उसमे बच्चों के गिरने का डर रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सभी लाइटों को ठीक कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर अलोक गागर्य ने कहा कि स्ट्रीट लाइट किस विभाग के द्वारा लगायी गई है इसकी जानकारी कर लेते है। उसके बाद जल्द ही लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!