उत्तराखंडहरिद्वार

प्रदेश कांग्रेस ने नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी,इनको मिला मौका तो मुस्लिम नेताओं से पार्टी ने बनाई दूरी

हरिद्वार।प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर पार्टी कार्यक्रमों व संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है।जनपद में आश्चर्यजनक रूप से मुस्लिम नेताओं से परहेज रखते हुए जनपद के कांग्रेस से जुड़े मुस्लिम नेताओं को दूर रखा गया है,यही नहीं ज्वालापुर,रानीपुर,खानपुर,भगवानपुर जैसी मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं वाली विधानसभा सीटों के प्रभारी की नियुक्ति में भी मुस्लिम से दूरी नजर आ रही है।कुछ विधानसभा सीटों पर ऐसे नेताओं को प्रभारी बनाया गया है जिनके नामों से शायद ही आम कार्यकर्ता वाकिफ हों।जनपद की विधानसभा सीटों के लिए बनाए गए प्रभारियों में महेश प्रताप राणा एवं वरुण वालियान, भेल रानीपुर में अनिल कुमार भास्कर, अजमोद कुमार चौहान, रवीश भटीजा को चुना गया।

ज्वालापुर में सचिन चौधरी, हिमांशु बहुगुणा, भगवानपुर में विकास त्यागी, मुल्कीराज सैनी, झबरेड़ा में संजीव प्रधान, प्रधुम्न अग्रवाल, पंकज सोलंकी, पिरानकलियर में नासिर परवेज, वीरेंद्र सिंह, रुड़की में तेलु राम प्रधान, जतिन हांडा, रूप चौधरी, खानपुर में आशीष सैनी, चौधरी अरुण कुमार, सुधीर शांडिल्य, मैंगलोर में जितेंद्र सैनी,मीर हसन जोरासी, लक्सर में डॉ. रणवीर नागर, अरविंद प्रधान एवं परवेज़ अहमद, हरिद्वार ग्रामीण में गुलसन अंसारी, संजय सैनी एवं अरुण चौधरी, यमकेश्वर में साबर सिंह नेगी,सुदर्शन सिंह भंडारी को नियुक्त किया गया।

नियुक्त किए गए प्रभारी बूथ कमेटियों का गठन के साथ ही एसआईआर प्रक्रिया में बीएलए बनाए जाने की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। प्रभारियों को 2027 विस चुनाव के लिए ग्राम कांग्रेस, बाजार कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस,मोहल्ला कांग्रेस और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियों के गठन करने के निर्देश भी दिए गए।आने वाले एक माह में राज्य के सभी 11733 बूथों पर बीएलए की नियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!