एएनटीएफ की नशे के खिलाफ एक ओर कार्रवाई, 21 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार!
कलियर पुलिस को नहीं लगी भनक, गिरफ्तार तस्कर काफ़ी समय से क्षेत्र में था सक्रिय, पूर्व में भी जा चूका जेल...

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की अगुवाई में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को जुटी हरिद्वार पुलिस अन्य मोर्चों में भी लगातार काम कर रही है। एएनटीएफ ने कलियर थाना क्षेत्र से नशे के खिलाफ कार्रवाई अभियान में गांजा तस्करी करते एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा बरामद कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चूका है। साथ ही वह पिछले काफी समय से कलियर क्षेत्र में सक्रिय था।

जनपद में नशा तस्करी पर रोक लगाने व तस्करों को जेल भेजनें के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने विशेष तौर पर एएनटीएफ को निर्देश दिए हुआ है। आदेशों के तहत एएनटीएफ नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए एकाएक कार्रवाई में जुटी है।
बीती रात एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर ने मुखबिर की सटीक सुचना पर कलियर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेड़पुर के पास साहजीपीर तिहारे से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। टीम को आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साबिर हुसैन पुत्र ओसाब नबी उर्फ़ मुन्ना खान निवासी गली नंबर दो विजयनगर सुदामापूरी गाजियाबाद बताया।

एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर क्षेत्र में काफ़ी समय से सक्रिय था और वह इससे पहले दो बार एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बरामद गांजा के बारे में गिरफ्तार आरोपी ने बताया की वह यह खेप दिल्ली निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसे बेडपुर कलियर निवासी महिला को सप्लाई किया जाना था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस टीम:-
निरीक्षक विजय सिंह
उनि. रणजीत तोमर
हेड कॉन्स्टेबल मुकेश
हेड कॉन्सटेबल सुनील
म.का. दीपा