किरायदारों के सत्यापन के लिए डोर-टू-डोर पहुंची सिडकुल पुलिस, 82 किरायदारों के सत्यापन करा मकान मालिकों के कसे पेंच!
एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व में बिना सत्यापन कराए किरायदार रखने वाले मकान मालिकों से वसूलें दो लाख चालीस हज़ार...

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए 24 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना काटा गया। पुलिस ने 2 लाख 40 हज़ार रुपए वसूला गया। इस दौरान 82 किरायदारों का मोके पर सत्यापन किया गया। पुलिस की कार्रवाई से मकान मालिकों में हड़कंप मच गया।
रविवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान हेतमपुर गांव में चौकी प्रभारी कोर्ट उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान, महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट व उप निरीक्षक अनिल बिष्ट ने पुलिस बल के साथ करीब 24 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में दो लाख चालीस हज़ार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही मौक़े पर 82 किरायदारों का सत्यापन किया गया। वहीं एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है। साथ ही मौक़े पर सभी को किरायदारों व घरेलु मज़दूरों के सत्यापन कराने की हिदायत दी गई।