सिडकुल पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ दबोचा तस्कर
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से गांजा बेच रहे एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को 2025 तक नशा मुक्त करने के लिए नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए है।
शुक्रवार के देर रात मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक गणेश धर्मकांटे के पास गांजा बेच रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से आरोपी युवक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से अवैध एक किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है थाने लाकर आरोपी पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र लाल सिंह पता सम्राट मार्केट के पास रावली में महदूद बताया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, का0 राजेश कुमार का0संदीप सिंह शामिल रहे।