हरिद्वार
सनसनी: भेल फॉउंड्री गेट के पास पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी रानीपुर पुलिस
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत फाउंड्री गेट के नज़दीक पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भेल फाउंड्री गेट के पास जंगल की तरफ एक शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाल रानीपुर ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। रानीपुर पुलिस ने बताया कि एक शव के फॉउंड्री गेट के पास पेड़ से लटके होने की सूचना मिली थी मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 28-30 वर्ष व आसमानी रंग की शर्ट व नीली पैंट पहने पेड़ से लटक रहा था, शव कई दिन पुराना है व प्रथम दृष्टया व्यक्ति का आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है व शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।