कावड़ मेला: नहर में डूब रहे कावड़ियों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ, अलग-अलग घाटों से चार को बचाया!
सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर प्रमुख घाटों पर मुस्तैदी से कार्य कर रही एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम...

हरिद्वार। कावड़ मेले के दौरान घाटों पर नहाते समय डूब रहे कावड़ियों के लिए एसडीआरएफ देवदूत बन कर साबित हो रही है। घाटों पर तैनात एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने नहर में डूब रहे चार कावाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कावाड़िए नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे। जिसको बिना समय गवाए एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया।
कावड़ मेले का आगाज हो गया है। भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे है। इस दौरान एसडीआरएफ द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है। एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर शहर के प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीमों को तैनात किया गया है। जो कि नहाते समय गंगा में डूब रहे कावाड़ियों के लिए देवदूत बन रही है।
शुक्रवार को टीम ने अलग-अलग घाटों पर डूब रहे चार कावाड़ियों को रेस्क्यू किया। जिसमे कांगड़ा घाट से हरियाणा निवासी 17 वर्षीय रोहित, उत्तराखंड के कर्णप्रयाग निवासी 40 वर्षीय संतोष, पंजाब के पटियाला निवासी 15 वर्षीय रोहन व प्रेमनगर घाट पर उत्तरप्रदेश के बरेली निवासी 20 वर्षीय सागर शामिल है।
चारों कावाड़ीए नहाते समय गहरे पानी में चले गए और बहाव के कारण गंगा में बह रहे थे। इसी दौरान एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीमों ने बिना वक्त गवाए चारों को सकुशल बाहर निकाला।

एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कावड़ मेले के दृष्टिगत सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। टीमों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। साथ ही लगातर कावाड़ियों से भी अपील की जा रही है कि वह चिन्हित घाटों पर ही स्नान करें।