यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने से तबाही, 9 मजदूर लापता राहत-बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें

उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात अचानक बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। तेज बारिश और मलबे के साथ आए सैलाब में करीब 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है, जिनमें महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं।
हाईवे बंद, राहत कार्य शुरू
घटना के बाद यमुनोत्री हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें रात में ही मौके पर रवाना हो गईं और अब लापता मजदूरों की तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि लापता मजदूर टेंट में रहकर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
लगातार बारिश से हालात बिगड़े
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी समेत बड़कोट तहसील क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अतिवृष्टि और अचानक बादल फटने से पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा और पानी नीचे बह आया।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट
उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल यमुनोत्री हाईवे की ओर यात्रा न करें और मौसम की जानकारी लेकर ही बाहर निकलें।