माँ समेत तीन बच्चों के लिए फरिश्ता साबित हुए एसडीएम शैलेंद्र सिंह
घनसाली: एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी यूँ तो प्रशासनिक अधिकारियों समेत जनता में अपनी अलग पहचान रखते है अपनी उदारता को लेकर एसडीएम नेगी आए दिन खबरों में बने रहते है। मानवता का परिचय देते हुए हर रोज जनता व बेजुबानों की मदद करने एसडीएम द्वारा एक बार फिर मानवता की नई मिसाल कायम की गई है और एक माँ समेत तीन बच्चों को जिंदगी में रोशनी भरने का काम किया है।
बता दें कि एसडीएम घनसाली शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जब 21 सिंतबर की रात्रि 8 बजे क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा था तो उन्हें रास्ते मे एक महिला तीन बच्चों के साथ घनसाली से अखोड़ी की और जाती दिखाई पड़ी जिसके बाद उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल गाड़ी रुकवाते हुए महिला के संबंध में जानकारी ली। तो जानकारी मिली कि महिला की आर्थीक व मानसिक स्थिति खराब है और महिला के पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा जाखनीधार तहसील के अंतर्गत सोणधार पोस्ट ऑफिस खंडोगी में संचालित एक चैरिटेबल ट्रस्ट के आवासीय छात्रावास को सूचित किया गया। जिनके द्वारा संबंधित महिला एवं तीनों बच्चों को ट्रस्ट में लेने की स्वीकृति प्रदान की गई। तदुपरांत उप जिलाधिकारी घनसाली शैलेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्रीय पटवारी अनिल थपलियाल को जिम्मेदारी दी गई कि वह दिनांक 22 सितंबर 2023 को संबंधित महिला एवं बच्चों से मिलकर उनको ट्रस्ट में जाने के लिए तैयार करें तथा उनकी काउंसलिंग करें। जिस पर अनिल थपलियाल द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली को सूचना दी गई कि संबंधित महिला एवं बच्चे ट्रस्ट में भर्ती होने को तैयार हैं ।उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा तहसील घनसाली का वाहन उनके गांव भेजा गया तथा क्षेत्रीय पटवारी एवं महिला पीआरडी स्वयंसेवी के माध्यम से संबंधित महिला एवं तीनों बच्चों को तहसील घनसाली बुलाया गया । उनकी काउंसलिंग के उपरांत उनको सोंणधार चैरिटेबल ट्रस्ट तहसील जाखनीधार भेजा गया जहां उनका विधिवत नामांकन एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात दाखिला हो चुका है । इस दौरान उस महिला के पति का बड़ा भाई तथा एक अन्य ग्रामीण भी साथ में मौजूद रहे। ट्रस्ट द्वारा उन्हें प्रवेश करने के उपरांत सर्वप्रथम नहलाया गया, नाखून काटे गए ,ब्रश करवाया गया और ट्रस्ट की ओर से नए कपड़े दिए गए। ट्रस्ट की संचालिका असीम उनियाल द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली को अवगत कराया गया है कि संबंधित महिला एवं उनके तीनों बच्चे सुरक्षित हैं तथा उन्हें ब्रिज कोर्स के माध्यम से उनकी आयु के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश देने के लिए तैयार किया जाएगा। संबंधित महिला की लगातार काउंसलिंग की जा रही है तथा उन्हें भी ट्रस्ट में ही काम सौंप कर रखा जा रहा है।