उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

घर के बाहर ख़डी ब्रेज़ा कार चोरी, स्कूटी को भी बनाया निशाना!

कार में रखे ढाई लाख व लेपटॉप पर भी किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज क़र चोरो की तलाश में जुटी पुलिस...

हरिद्वार। घर के बाहर ख़डी कार का शीशा तोड़कर चोरो ने उसपर हाथ साफ क़र लिया। कार में रखे लेपटॉप व ढाई लाख रुपए भी लें उड़े। इसके साथ ही पीएसी पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक स्कूटी भी चोरो ने चोरी क़र ली। मामले में कार व स्कूटी मालिक की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज क़र चोरो की तलाश शुरू क़र दी है। पुलिस आसपास लगे कैमरा की भी मदद लें रही है।

फ़ाइल फोटो।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टीएचडीसी कॉलोनी निवासी अवध गुप्ता पुत्र काशीनाथ शाह ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते मंगलवार की देर रात्रि को उनके घर के सामने उसकी सफ़ेद ब्रेज़ा कार खड़ी हुई थी। चोरो द्वारा कार का शीशा तोड़कर उस पर हाथ साफ क़र लिया। पीड़ित ने बताया कि उनकी कार में ढाई लाख रूपए, लेपटॉप व पासपोर्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी गाड़ी में ही छूट गए थे। कार के साथ चोर ढाई लाख रूपए और लेपटॉप भी लें गए।

साथ ही जितेन्द्र सिंह पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी सुभाषनगर कोतवाली ज्वालापुर ने शिकायत क़र बताया कि सुभाष नगर पीएसी पेट्रोल पंप के पास उसका गोदाम है। बीते सोमवार की देर रात्रि को उसने अपने गोदाम के बाहर अपनी स्कूटी हीरो डेस्टिनी खड़ी की थी। ज़ब वह थोड़ी देर बार स्कूटी उठाने आया तो स्कूटी चोरो द्वारा चोरी क़र ली गई। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दोनों मामलो में कार व स्कूटी स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। चोरो की तलाश की जा रही है। साथ ही घटना के आपसपास लगे कैमरा खांगाले जा रहे है। जल्द ही चोरो को गिरफ्तार क़र स्कूटी व कार सहित कार में रखे लेपटॉप व नकदी को बरामद क़र लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!