दीवाली की रात से पहले सड़क हादसे ने बुझा दिया एक घर का दीया

हरिद्वार । रुड़की-कलियर मार्ग पर हज हाउस के समीप देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
कलियर स्थित हज हाउस के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार गुड्डू उर्फ़ वेदपाल (27 वर्ष) और उसका साथी सन्नी (22 वर्ष) रुड़की से कलियर की ओर आ रहे थे। हज हाउस के पास पार्किंग क्षेत्र के नजदीक उनकी बाइक एक ई-रिक्शे से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरा गंभीर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया। वहां उपचार के दौरान गुड्डू उर्फ़ वेदपाल (27) ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी सन्नी (22) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
फरार ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों में मातम, कानूनी कार्रवाई जारी
मृतक गुड्डू उर्फ़ वेदपाल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



