उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

इंतक़ाम: प्रेमिका का सुपरवाइजर से अफेयर, प्रेमी ने मारी गोली, सुपरवाइजर था नेक्स्ट टारगेट!

हरिद्वार पुलिस ने 24 मे घंटे मे घटना का पर्दाफाश कर सरफिरे आशिक को भेजा जेल... 

हरिद्वार। प्रेमिका को गोली मारने वालें सरफिरे प्रेमी को सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका का चक्कर कम्पनी के सुपरवाइजर से होने के कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद सुपरवाइजर को अपना अगला टारगेट बनाया था। लेकिन एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी व एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आरोपी के मनसूबो पर पानी फेरते हुए उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फ़ाइल फोटो: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार की रात थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत अपने कमरे में काम कर रही युवती के सीने पर एक युवक द्वारा तमंचे से फायर किया गया था और मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवती के उपचार के सिड़कुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत संग अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई तथा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिड़कुल मनोहर भंडारी को निर्देशित करते हुए टैक्निकल सपोर्ट की जिम्मेदारी सीआईयू हरिद्वार को सौंपी। पुलिस ने घायल युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 17/12/24 को दी गई शिकायत पर थाना सिड़कुल पर युवती के कथित प्रेमी अतुल के खिलाफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

कड़ी मशक्क़त के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपित अतुल को बीती रात ITC कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ समय से युवती का मोहित नाम के सुपरवाइजर से अफेयर चल रहा था जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थी। ब्रेकअप व प्रेमिका के सुपरवाइजर के साथ घूमने जैसी बातों से बुरी तरह नाराज चल रहे आरोपी अतुल ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया और दिनांक 17/12/2024 को दोनों को निपटाने के उद्देश्य से आया था लेकिन उस दिन कमरे में सिर्फ अपनी प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी अतुल पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर उर्फ नयागांव थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम:-

1. थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी

2. थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा

3. उ0नि0 ब्रह्म दत्त बिजलवान (चौकी प्रभारी चौकी कोर्ट)

4. कांस्टेबल हरि सिंह

5. कांस्टेबल रविंदर

6. सीआईयू टीम हरिद्वार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!