उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

दहेज़ हत्या के आरोपी पति को एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार!

दहेज़ के लिए प्रताड़ित करता था ससुराल पक्ष, तंग आ क़र पंखे से लटक गई थी मृतका...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने दहेज़ हत्या के आरोपी निजी बीएड कॉलेज के मालिक को गिरफ्तार क़र लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पत्नी ने पंखे से लटक क़र आत्महत्या क़र ली थी। जिसके बाद मायके पक्ष ने दहेज़ हत्या का आरोप लगा क़र मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी हरित उर्फ़ बिट्टू को शिवालिक नगर से गिरफ्तार क़र लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी:- पंकज गैरोला

मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवालिक नगर में 32 वर्षीय रश्मि पत्नि हरित सिंह निवासी एच-113 शिवालिक नगर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी थी। मामले की सूचना मृतका के परिजनो को देकर रानीपुर पुलिस एवं नायब तहसीलदार हरिद्वार द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।

जिसके बाद रविवार की रात्रि को मृतका के भाई कपिल पुत्र चन्दर सिंह निवासी आदर्श नगर, सरधना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश द्वारा थाना रानीपुर पर तहरीर दी गयी कि मृतका रश्मि की शादी वर्ष 2019 में की गयी थी तथा शादी के बाद उसका पति हरित उर्फ बिट्टू पुत्र शीशपाल, ससुर शीशपाल, सास सुमन निवासीगण एच- 113 शिवालिक नगर रानीपुर द्वारा मृतका को दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था तथा पति द्वारा उसके साथ कई बार मारपीट भी की गयी थी। आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा बार-बार दहेज में पैसो की मांग भी की जा रही थी। इसी कारण से उसके ससुरालवालो ने उसकी हत्या कर दी। मामले में रानीपुर पुलिस ने मृतका के परिजनो की तहरीर पर मृतका के पति हरित उर्फ बिट्टू, ससुर शीशपाल व सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

फ़ाइल फोटो: एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के सुपुर्द की गई। जिसके बाद सोमवार को एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी व एसएसआई मनोहर रावत की अगुवाई वाली टीम ने आरोपी को शिवालिक नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी हरित उर्फ बिट्टू पुत्र शीशपाल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, वरिष्ठ उनि. मनोहर रावत, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उनि. विकास रावत व हे.का. गोपीचन्द शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!