कामयाबी: सिटी मे सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोरो को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई गई नौ बाइक भी बरामद
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर रानीपुर पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर मे भी कार्रवाई क़र चुकी है हरिद्वार पुलिस...
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो कुख्यात अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हरियाणा व हरिद्वार के औद्योगिक एवं शहरी इलाकों से चुराई गई कुल नौ बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटे है और जमानत पर छूटने के बाद से वापस वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। रानीपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट मे भी शिकंजा कस चुकी है, आरोपी पेशे से सेटरिंग एवं बाइको का कार्य करते है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया, सिडकुल एवं आसपास क्षेत्र से पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख इख़्तियार करते हुए एसपी सिटी समेत संबंधित प्रभारियों को इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिन रात लगातार किए जा रहे प्रयास के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान बैरियर नम्बर-6 के पास से वाहन चोरी के लिए पहले से ही कुख्यात 2 युवकों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दबोचा।
पूछताछ के बाद दोनों युवकों की निशांदेही पर रानीपुर, सिडकुल, हरिद्वार नगर तथा पानीपत हरियाणा से चुराकर ग्राम दादुपुर के खाली प्लाटों में झाडियों के अन्दर छुपा कर रखी गईं 8 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की गईं। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया क़ि दोनों वाहन चोर दानिश एवं आरिफ इसी वर्ष जनवरी के महीने में मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट भी लगाई गई थी लेकिन अभी हाल में थोड़े समय पहले जमानत पर छूट कर बाहर आने के बाद फिर इनके द्वारा वही धंधा शुरू कर दिया गया। जिस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा इनको पकडते हुए चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आरिफ और दानिश दोनों 21 वर्ष के और आपस में गहरे दोस्त हैं। आरिफ जो पांचवी पास है और सैटरिंग का काम करता था वहीं दानिश आठवीं पास है और मोटरसाइकिल का काम करता था। दोनों द्वारा बताया गया कि अपनी नशे के लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने लगे। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपियों का लम्बा छोड़ा आपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार
2. आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम मे :-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह
2. व.उनि. नितिन चौहान
3. उनि. मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट)
4. उनि. इन्द्र सिंह गडिया
5. अ.उनि. सुबोध घिल्डियाल
6. का. गम्भीर सिहं
7. का. अजय सिंह
8. का. करम सिंह
9. का. दीप गौड
10. का. सन्दीप सिंह
11. का. दीपक दानू