उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई जमीयत,भेजी जाएगी 50 लाख की राहत सामग्री

हरिद्वार। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद उत्तराखण्ड ने 50 लाख रुपये की राहत सामग्री और सहायता भेजने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
गुरुवार को मदरसा दारुल उलूम अशदिया, इक्कड़ हरिद्वार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली क़ासमी ने कहा कि जिला स्तर पर हल्के बनाए गए हैं, जो अपने-अपने इलाकों में राहत कार्य करेंगे। नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में टीमें गठित की गई हैं। सभी जिला इकाइयों से इमदाद जमा कर प्रदेश जमीअत के नेतृत्व में पंजाब भेजी जाएगी।

2b25f4d1-2020-406d-b951-46834de355c9

मौलाना शराफत अली क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद हमेशा से मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ी रही है। पंजाब में बाढ़ के चलते हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, पशुओं की मौत हो चुकी है और लोगों के पास खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान की भारी कमी है। ऐसे हालात में हमारा इंसानी और सामाजिक फर्ज है कि हम उनका सहारा बनें। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें अनाज, दाल, आटा, चावल, पीने का पानी, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सामान शामिल है। बहुत जल्द यह सामग्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी।
इस दौरान मौलाना शराफत अली क़ासमी ने सभी जिम्मेदारों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे इस मुहिम में आगे आएं और अपनी हैसियत के मुताबिक राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग प्रदान करें। बैठक में जमीअत हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाहिद क़ासमी, जिला देहरादून अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, मुफ्ती ताजीम क़ासमी सचिव दफ्तर जमीअत, प्रदेश मुफ्ती तौफीक अहमद क़ासमी, मौलाना रिहान गनी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना बुरहान, कारी आबिद जिला महासचिव, मास्टर अब्दुल सत्तार, नौशाद अहमद, मौलाना अब्दुल खालिक, प्रधान इक्कड़ मोहम्मद हारून, शाह नवाज इक्कड़ समेत कई जिम्मेदार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!