हरिद्वार

मुस्लिम फंड संचालक रज्जाक और उसके सहयोगियों की सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी

हरिद्वार: ज्वालापुर में मुस्लिम फंड के नाम पर भोले-भाले लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलमाल के मास्टरमाइंड हाफिज अब्दुल रज्जाक समय तीनों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कवायत शुरू कर दी है। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एक पुलिस टीम के साथ अब्दुल रज्जाक की संपत्तियों की जानकारी जुटाई। मुस्लिम फंड के कार्यालय, स्कूल समेत प्लाटिंग व अन्य सम्पत्तियों की जानकारी ली और कुछ लोगों से पूछताछ भी की। अन्य दोनों आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया। तीनो आरोपियों की संपत्तियों का आंकलन कर जल्द ही जब्तिकरण की कार्रवाई शुरू होगी।

ज्वालापुर में तीन दशक से मुस्लिम फंड का संचालन करने वाला हाफिज अब्दुल रज्जाक पिछले दिनों अचानक गायब हो गया था। जिससे खातेदारों में हड़कंप मच गया था। बड़ी संख्या में खातेदारों में कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया था। पुलिस और एसओजी की टीम ने एक सप्ताह बाद रज्जाक समेत नसीम उर्फ मुन्ना और मसरूर निवासीगण ज्वालापुर को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया था। पता चला था कि रज्जाक ने विदेश से आने वाले चेंज और लखनऊ से करेंसी डबल करने के लालच में खातेदारों के करीब छह करोड़ रुपये दो अलग-अलग गैंग के हाथों लुटवा दिए। मामला आमजन के धन से जुड़ा होने के चलते एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके तहत आरोपियों की संपत्ति जब्त की जानी है।शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने उप निरीक्षक शमशेर अली समेत पुलिस टीम को लेकर हाफिज रज्जाक और अन्य आरोपियों की संपत्ति का आंकलन किया। पुलिस टीम ऐसे लोगों का भी पता लग रही है जिनके नाम पर आरोपियों ने संपत्तियां खरीदी हुई है या फिर उनसे लेनदेन चला आ रहा है। ऐसे कुछ लोगों जिनमे एक पूर्व पार्षद और उसके भाई से पूछताछ भी की गई है,साथ ही संपत्ति के दस्तावेज भी मांगे गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे की जांच की जा रही है। संपत्तियों का आंकलन कर जब्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!