Blog
गिरफ्तारी का डर दिखा पाँच हजार की रिश्वत लेने वाला सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार: पुलिस महकमे को आजकल कर्मचारियों व अधिकारियों के कारनामों के चलते जमकर फ़जीहत झेलनी पड़ रही है। बता दें कि एक एसओ द्वारा अपने ही थाने में तैनात दारोगा को पीटने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि रविवार को कनखल थाना क्षेत्र में स्थित चौकी जगजीतपुर के एक सिपाही को विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सिपाही द्वारा कनखल निवासी राजू को गिरफ्तारी होने का डर दिखाते हुए 5000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसके बाद राजू द्वारा चौकी में तैनात मुंशी पप्पू कश्यप की शिकायत विजिलेंस को कर दी गई। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस द्वारा आरोपी सिपाही की धरपकड़ के लिए एक जाल बिछाया गया जिसमें पप्पू फंस गया और विजिलेंस ने आरोपी सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।