उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

कुख्यात गैंग से जुड़े लोगों ने की प्लॉट पर कब्जे की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया फेल।

पूर्व में भी कब्जा करने का क्या था प्रयास।

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के खन्नानगर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने एक कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। आरोपियों ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का गुर्गा सुशील गुर्जर आदमी बताते हुए प्लॉट मालिक को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सात संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीन चौपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।वन बिरला हरिद्वार निवासी कृष्णलाल पंजवानी का खन्नानगर के सामने एक भूखंड है, जहां कुछ दुकानें भी बनी हुई हैं। शनिवार सुबह अचानक कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जबरन प्लॉट के गेट पर ताला लगाकर अंदर घुस गए। खुद को सुनील राठी के करीबी सुशील गुर्जर का आदमी बताते हुए आरोपियों ने धमकी दी कि यदि विरोध किया गया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।डरे-सहमे भूखंड मालिक ने तुरंत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीन चौपहिया वाहन भी कब्जे में लिए हैं, जो मौके पर मौजूद थे। भूखंड मालिक की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसआई नितिन चौहान के अनुसार, पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!