उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

कांवड़ की आड़ में नियम तोड़ने वालों पर चला पुलिस का डंडा।

सिंहद्वार चौक पर इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी का एक्शन, नियम तोड़ने वाले वाहन चालक पर की कार्रवाई।

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के बीच कुछ नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर भी हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। कांवड़ मेला जैसे-जैसे अपने चरम पर पहुंच रहा है, पुलिस भी उसी तेजी से एक्शन मोड में आ चुकी है।मंगलवार को सिंहद्वार चौक पर सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने जब मोर्चा संभाला तो नजारा अलग ही था। ड्यूटी पर मुस्तैद इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने एक कार को रोका, जिसकी सभी खिड़कियों पर गहरे काले रंग की फिल्म लगी हुई थी। यातायात नियमों का उल्लंघन साफ था। लेकिन खास बात यह रही कि इंस्पेक्टर भंडारी ने केवल उसे नियमों का पाठ नहीं पढ़ाया बल्कि मौके पर ही फिल्म उतरवाकर वाहन चालक को नियमों की सख्ती का अहसास भी कराया।

इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने अपने सटीक नेतृत्व और फील्ड एक्शन से यह संदेश दिया है कि कांवड़ मेले की व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उनके नेतृत्व में अन्य वाहनों की भी गहन जांच की गई और जहां भी नियमों की अनदेखी मिली, वहीं पर चालान कर कड़ी चेतावनी दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!