नवनियुक्त कोतवाल भंडारी की कार्रवाई से अपराधियों मे हड़कंप!
रानीपुर पुलिस ने अभियान चला महिला सहित आठ वारंटीयों पर कसा शिकंजा...
हरिद्वार। नवनियुक्त कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व मे रानीपुर पुलिस ने वारंटीयो के खिलाफ अभियान चलाते हुए काफ़ी लंबे से समय से फरार चल रहे एक महिला सहित आठ वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चला क़र कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने सभी गिरफ्तार वारंटीयों को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे वारंटीयों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत शनिवार को अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा कई जगहों पर दबिश के बाद लंबे समय से फरार चले आ रहे एक महिला सहित आठ वारंटीयों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा सभी गिरफ्तार वारंटीयों को कोर्ट मे पेश क़र जेल भेज दिया है।
रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नरेश पुत्र हरदेव नि. ग्राम पूरणपुर रानीपुर, बन्टी कुमार पुत्र रामकुमार नि. लेवर कालोनी सेक्टर-02 बीएचईएल रानीपुर, अर्जुन पुत्र छत्रपाल नि. ग्राम सलेमपुर रानीपुर, शिवम राजपूत पुत्र स्व. ओम सिंह नि. भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर, आबिद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर, मुस्तकीम पुत्र रफीक उर्फ भोला नि. ग्राम राजपुर कोतवाली रानीपुर, गौतम पुत्र स्व. नारायण नि. संजय नगर टिबडी रानीपुर व एक महिला वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम मे:-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. व.उनि. नितिन चौहान
3. उ.नि. प्रियंका इजराल
4. उनि. सुनील रमोला
5. अ.उनि. सुबोध घिल्डियाल
6. का. नरेन्द्र राणा
7. का. अमित राणा
8. म.का. मोनिका