उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ऑपरेशन कालनेमी: कप्तान डोबाल का कमाल, 20 बहरूपियों पर कसा शिकंजा

श्यामपुर थाना पुलिस की विशेष टीम ने निभाई अहम भूमिका

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत फ्रंट फुट पर आकार कप्तान की पारी खेल रहे हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के नेतृत्व में इस अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा 20 बहरुपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

यह अभियान हरिद्वार शहर क्षेत्र, विशेष रूप से चंडीघाट नमामि गंगे घाट और चिड़ियापुर के आसपास संचालित किया गया, जहाँ ये लोग बाबाओं का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और अंधविश्वास फैलाकर श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को प्रभावित कर रहे थे। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इनके क्रियाकलापों के चलते घाटों पर भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका बढ़ गई थी।

धार्मिक आस्था की आड़ में धोखाधड़ी

इन बहरुपियों का मकसद धार्मिक भेष में लोगों की भावनाओं से खेलकर उन्हें भ्रमित करना था। ये फर्जी बाबा अपनी तंत्र-मंत्र की ‘विद्या’ के नाम पर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे थे और कुछ मामलों में आर्थिक लाभ भी उठाते थे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया, जिनमें अधिकतर चण्डीघाट क्षेत्र के निवासी है जिनके नाम कमलेश नाथ (40), चण्डीघाट
बीरपाल दास (56), बरेली
समशानीय बाबा (58), माजरा
ओगर पीर बाबा (45), चण्डीघाट
नन्हे लाल उर्फ रामानन्द (57), बरेली
कमल सिंह (43), अलीगढ़
खुर्शीद (57), श्यामपुर कांगड़ी
सन्दोश गिरि (58), भूपतवाला
प्रेम शंकर (35), चण्डीघाट
सुभाष (40), चण्डीघाट
चन्द्रभान उर्फ राजू (58), कांगड़ी
धर्मकर्म (55), चण्डीघाट
शंकर प्रसाद (45), चण्डीघाट
महेश महाराज (50), चण्डीघाट
ललित महतो (43), चण्डीघाट
हरेंद्र धाँ (50), चण्डीघाट
भरत लाल (58), चण्डीघाट
विनोद कुमार (59), चण्डीघाट
सरिता (20), चण्डीघाट
कजरा (35), चण्डीघाट

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना श्यामपुर की टीम ने अहम भूमिका निभाई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल रावत, कृष्णा भारद्वाज, सुशील चौहान, जितेंद्र घिल्डियाल, श्वेता, फिरासत व राहुल देव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!