कार मे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार!
नशे के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई...
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार से शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम मे सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। पुलिस को तलाशी के दौरान कार से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र राजेंद्र ग्राम लहराडा थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा बताया। सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे उपनिरीक्ष आशीष नेगी, का.विनोद रावत, का. सचिन, का. बृजमोहन व का. सुनील असवाल आदि शामिल रहे।