उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एक बार फ़िर भाजपा कार्यकर्ता और ज्वालापुर पुलिस आमने सामने, अब बिष्ट को बनाया निशाना!

फाइनेंस मामले में पैरवी करने पहुचे कार्यकर्ता से हुई नोकझोंक ने पकड़ा तूल, ज्वालापुर कोतवाल पर अभद्रता का आरोप, धरना जारी

हरिद्वार। एक मामले में पैरवी के लिए कोतवाली पहुंचे रानीपुर विधायक के करीबी भाजपा कार्यकर्ता और ज्वालापुर कोतवाल की नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान भारी भीड़ के साथ कोतवाली पहुंचे और वही धरने पर बैठ गए। विधयाक और उनके समर्थकों ने एक बार फ़िर ज्वालापुर पुलिस पर दबाव बनाने और अभद्रता का आरोप लगाया। पूर्व में भी पीठ बाजार में हुए एक झगडे में आदेश चौहान और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद उनके ऊपर नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। एक बार फ़िर भाजपा कार्यकर्ता और ज्वालापुर पुलिस आमने-सामने है।

जानकारी के अनुसार रविवार को विधायक आदेश चौहान के करीबी और भाजपा समर्थक वरुण वशिष्ठ किसी महिला के साथ एक मामले में ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान वरुण और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। जिसके बाद कोतवाल ने उन्हें कोतवाली से बाहर जाने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और देखते ही देखते रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौक़े पर पहुंच गए और वह समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने ज्वालापुर पुलिस पर दबाव बनाने और महिला के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मामले में तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक अपराध, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर मौक़े पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। कुछ समय पहले भी पीठ बाजार में हुए झगडे में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विधायक और उनके समर्थक कोतवाली प्रभारी के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद मेडिकल के दौरान जिला अस्पताल में धरना देने के मामले में उनके समर्थकों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!