उत्तरकाशी त्रासदी पर श्रद्धांजलि सभा: यूथ कांग्रेस ने मृतकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
हरिद्वार। उत्तरकाशी में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए आज यूथ कांग्रेस रानीपुर विधानसभा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के पास गंगा किनारे आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अथर अंसारी ने विशेष रूप से कहा कि इस कठिन समय में मुस्लिम समाज को अधिक से अधिक “अस्तगफिरुल्लाह” पढ़ना चाहिए। उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि जब भी प्राकृतिक आपदाएं, भूकंप या अन्य आफतें आती हैं, तो यह समय है अपने रब को याद करने का, तौबा करने का और मदद मांगने का । साथ ही अथर ने कहा कि ख़ुदा बड़ा रहमदिल और मददगार है। इस दुःख की घड़ी में पूरा मुस्लिम समाज उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तैयार है।
इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख लोग रहे:
-
लक्ष्य चौहान (जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस)
-
अमित नौटियाल (ब्लॉक अध्यक्ष)
-
अकरम अंसारी (कांग्रेस पार्षद)
-
संजय सैनी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष)
-
सौरभ सैनी, जॉनी राजौर, समीर अंसारी, इरफान सलमानी
-
अजीम अंसारी, कय्यूम सलमानी, विकास शर्मा, अमित कुमार
-
आसिफ मलिक सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने एक बार फिर यह दर्शाया कि आपदा के समय में समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए और पीड़ितों के लिए संवेदनाएं व सहायता दोनों आवश्यक हैं।



