गजब:पहुंच के बल पर पर्वतीय जनपद को हुए ट्रांसफर को रुकवा कर पद पर जमा बैठा था दरोगा खुगशाल,तलाशी के दौरान विजिलेंस को अलमारी से मिली लाखों की नकदी

देहरादून।विजिलेंस की टीम ने चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल को बीते दिन एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था जिसके बाद आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की अलमारी में ली गई तलाशी के दौरान विजिलेंस को साढ़े तीन लाख रुपए कैश बरामद किए थे।जिसकी जानकारी अब दी गई है।यह कैश उस समय मिला, जब विजिलेंस की टीम ने चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के बाद चौकी में उनकी अलमारी की तलाशी ली थी।गिरफ्त में आए दरोगा द्वारा इस कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर कैश को सीज कर दिया गया है, साथ ही विजिलेंस टीम ने कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।
जानकारी के अनुसार आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल का कुछ महीने पहले ही पर्वतीय जिले में ट्रांसफर हुआ था,लेकिन ट्रांसफर की जद में आए खुगशाल सहित कुछ अन्य दारोगाओं ने जुगाड़ लगाकर ट्रांसफर रुकवा दिए थे। जिस कारण देवेश खुगशाल का भी ट्रांसफर रुक गया गया था।देहरादून जनपद के साथ साथ हरिद्वार में भी ऐसे दरोगाओं की कमी नहीं है जिनके स्थानांतरण पूर्व में पर्वतीय जनपदों को किए जा चुके हैं लेकिन वो अपनी पहुंच के बल पर अभी तक भी मलाईदार जनपदों में टिके हुए हैं। अब दरोगा देवेश की गिरफ्तारी के बाद पूर्व में स्थानांतरित दरोगाओं को रिलीव किए जाने की मांग उठने लगी है।देवेश खुगशाल आईएसबीटी चौकी इंचार्ज से पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की बाईपास चौकी ओर लालतप्पड़ चौकी में तैनात रह चुका है।करीब डेढ़ साल पहले ही देवेंद्र खुगशाल को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई थी।



