पीठासीन की शिकायत पर ईवीएम को लेकर बवाल करने वाले बुजुर्ग पर दर्ज हुआ मुकदमा
हरिद्वार: ज्वालापुर के इंटर कॉलेज के बूथ 126 पर बुजुर्ग द्वारा किए गए हंगामे पर कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर पुलिस द्वारा पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें की शुक्रवार को लोकसभा की वोटिंग चल रही थी। वोटिंग करने के लिए ज्वालापुर के इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 126 पर पहुंचे कडच्छ निवासी रणधीर भारत नमक बुजुर्ग द्वारा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए बैलेट पेपर की मांग करनी शुरू करी दी और बूथ पर रखी मशीनों को छति पहुंचाने की कोशिश की तभी मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दे गई। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस द्वारा आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया गया।
ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया की पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
कनखल में लगभग 45 मिनट बंद रही ईवीएम –
कनखल के पुरुषोत्तम विहार कालोनी से सटे हुए राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के एक बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने से करीब पौन घंटे मतदान प्रक्रिया बाधित रही। मतदान कर्मियों की सूचना के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 95 की खराब ईवीएम मशीन को बदला गया। इसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया।