Blog

अब सीधे दुकानों से हो रही सरकारी राशन की कालाबाजारी,पूर्ति कार्यालय की चुप्पी खड़े कर रही सवाल?

हरिद्वार। उपजिलाधिकारी सदर अजय वीर सिंह द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी को लेकर बहादराबाद में की गई छापेमारी के बाद राशन माफिया ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। इस बार राशन की कालाबाजारी करने वालों में कुछ डीलर भी सम्मिलित बताए जाते हैं, जो खाद्य गोदाम से माल उठाकर अपनी दुकान से सीधे विक्की वालों को बेंच कर अपनी जेबें रहे हैं। खुलेआम चल रहे हैं राशन की इस कालाबाजारी के धंधे की शुरुआत सुबह सवेरे उसे समय होती है जब अधिकतर लोग गहरी नींद में होते हैं, लेकिन सुबह सवेरे 5 से 6 बजे के बीच उप नगरी ज्वालापुर सहित हरिद्वार नगर के इलाकों में सस्ते गल्ले की दुकानों से सरकारी राशन उठाकर विक्की पर सरकारी राशन ढोते सैकड़ो विक्की मिल जाएगी।कुछ इलाकों में देर शाम 7:00 से 9:00 बजे के बीच यह कालाबाजारी का गोरख धंधा खुलेआम चल रहा है। जिसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी सहित उनके मातहत कार्य करने वाले पूर्ति निरीक्षक अंजान बने हुए हैं या फिर कोई तो कारण है कि उनको सरकारी राशन की कालाबाजारी के इस खेल की पूरी जानकारी होने के बावजूद वह इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!