अब बहादराबाद टोल प्लाजा पर रिकवरी एजेंटों की सामने आई गुंडागर्दी, टोल कर्मी को पीटते हुए वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर रिकवरी एजेंटों की खुलेआम गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है।हैरत की बात यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भाग कर रिकवरी एजेंट के रूप में हरिद्वार में शरण लेने वाले इन गुंडो के खिलाफ अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही होती नजर नहीं आई है। सप्तऋषि हरिद्वार सहित पक्की पार्किंग चंडीघाट कनखल थाना क्षेत्र का गुरुकुल क्षेत्र हो या फिर पुल जटवाड़ा,हरिलोक चौराहा, रानीपुर झाल सहित बहादराबाद थाना अंतर्गत बहादराबाद बायपास तिराहा व बहादराबाद टोल पर प्रतिदिन इन रिकवरी एजेंट की बे रोकटोक खुली गुंडागर्दी जारी है। पूर्व में ज्वालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर जल पर दिल्ली पुलिस के जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले इन रिकवरी एजेंट कि इस टोली द्वारा अब बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा पर एक टोल कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहे मारपीट करने वाले रिकवरी एजेंट दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की घटना में जमानत पर बताए जाते हैं तो वही एक एजेंट हरिद्वार सत्र न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा पाए जाने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली नंबरों के वाहन प्रयोग करने वाले इन रिकवरी एजेंट की दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर की जा रही घटनाओं के संबंध में अधिकतर घटनाएं इसलिए सामने नहीं आती है क्योंकि इसे लुटे पिटे तीर्थ यात्री कानूनी पचड़ों में पड़ने के बजाय बिना रिपोर्ट दर्ज कराई ही अपने-अपने प्रदेशों को लेट लौट जाते हैं।