हरिद्वार

नवागंतुक जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार

 

हरिद्वार।जनपद के नवागन्तुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर लिया। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि जन समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्धता से निस्तारण करना तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है, दूसरी प्राथमिकता है कि रोजगारपरक योजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, तीसरी प्राथमिकता है कि जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ताकि स्थानीय निवासियों के साथ ही जनपद मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो।इसके पश्चात जिलाधिकारी हरकी पौड़ी पहुॅचकर गंगा आरती में शामिल हुए।जनपद आगमन पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य कोषाधिकारी अजय सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मीराज चौहान, अजयवीर सिंह, युक्ता मिश्रा, गौपाल सिंह चौहान,परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने डीएम से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से जनपद में चल रहे विकास कार्यों, जन समस्याओं आदि की विस्तार से जानकारी ली।

——————————-

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!