दीपावली मनाने घर आए ईओ व परिजनों को पड़ोसियों ने पीटा, ईओ ने दर्ज कराया मुकदमा
देहरादून। अपने परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मना रहे उत्तरकाशी में तैनात एक ईओ को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शिवकुमार सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाडाहाट, उत्तरकाशी पता- 35/3 नेताजी मौहल्ला देहरादून ने तहरीर देते हुए बताया कि वह दीपावली का त्यौहार मना रहे थे तभी मौहल्ले के कुछ व्यक्तियो द्वारा जिनमे चिन्ना s/o कोली, भूरा s/o सागर , शंकर s/o लखन, पारस s/o कोली निवासीगढ मौहल्ला खुडबुडा हमारे घर पर आये और मेरे साथ व मेरे परिवार के साथ अभद्रता की तथा मेरी माताजी श्रीमती संतोष चौहान उम्र-76 वर्ष व मेरी पत्नी श्रीमती रेनू चौहान उम्र-50 वर्ष व मेरे साथ मारपीट की तथा इनके द्वारा घर पर पत्थर बाजी व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी एंव घर के दरवाजे, खिडकी, व घर पर लगे CCTV कैमरे भी तोड दिये गये जिसकी सूचना कल रात को प्रार्थी द्वारा खुडबुडा चौकी मे दे दी गयी थी जब मेरे पडोसीयो द्वारा बीचा बचाव किया गया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी तथा हमारे आई चोटो का उपचार व मैडीकल दून अस्पताल , दे0दून में कराया गया है। ईओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।