अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, दर्जन भर से अधिक के काटे चालान!
यात्रा सीजन के मद्देनज़र एसएनए ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में मैदान में उतरी टीम...

हरिद्वार। चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत नगर निगम की टीम ने एमएनए नन्दन कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण व गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया हुआ है। टीम ने क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी व जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
सोमवार को एमएनए नन्दन कुमार के निर्देश पर एसएनए ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के भीमगोड़ा से लेकर हरकी पौड़ी तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया गया। अभियान में टीम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान के साथ-साथ समान जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। अभियान में कुल 16 व्यक्तियों के चालान काटे गए। साथ ही उनसे 11200 का शुल्क भी वसूला गया। अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सैमवाल, अतिक्रमण टीम प्रभारी तेश्वर, सफाई नायक अशोक व निगम कर्मचारी शामिल रहे।