हरिद्वार

हरिद्वार में नगर निगम कार्रवाई: घाटों पर सफाई-व्यवस्था कसने के लिए औचक निरीक्षण, अतिक्रमण पर सख़्त शिकंजा

हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार IAS ने नाई घाट, सुभाष घाट, हर की पैड़ी चौक, संजय पुल और धनुष पुल क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण और घाटों की समग्र स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। सुभाष घाट, नाई घाट और गऊघाट पर पीआरडी जवानों की तैनाती के बाद अतिक्रमण में बड़ी कमी आई है, जिसे व्यापारियों ने सराहते हुए नगर निगम का धन्यवाद किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन, धीरेंद्र सेमवाल और सफाई नायक कपिल, अशोक चौहान, संदीप तथा अतुल मौजूद रहे।

उधर नगर निगम को लगातार मिल रही शिकायतों में सामने आया कि कुछ सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर नगर आयुक्त ने एक सप्ताह पहले ही सख़्त आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक कर्मचारी सुबह और शाम दोनों शिफ्ट में GPS लोकेशन सहित अपनी उपस्थिति फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करे तथा सभी निरीक्षक एक माह तक यह रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। उपस्थिति की आकस्मिक जांच कभी भी की जा सकेगी, और आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है।

GPS आधारित नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब सभी कर्मचारी प्रतिदिन दोनों शिफ्टों में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति फोटो साझा कर रहे हैं, जिससे 100% उपस्थिति सुनिश्चित हो रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि घाट क्षेत्र हरिद्वार की सांस्कृतिक पहचान है और यहां स्वच्छता, सुरक्षा व व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण नियंत्रण, पारदर्शी कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की जवाबदेही के साथ नगर निगम घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!