हड़कंप: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, फंदे पर बेटे को लटका देख माँ के उड़े होश!
सुनार की दूकान पर काम करता था युवक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

हरिद्वार। सुनार की दूकान पर कार्य करने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटक क़र आत्महत्या क़र ली। युवक की आत्महत्या की खबर सुन आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। वही, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को 30 वर्षीय आशीष पुत्र विनोद ने फांसी के फंदे पर लटक क़र आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से बंगाल का रहने वाला था और यहां अलंकार ज्वेलर्स नामक दूकान पर काम करता था। शराफा बाजार के पास ही गली में वह अपनी बहन और माँ के साथ रहता था। ज़ब काफी समय के बाद वह कमरे से बहार नही आया तो उसकी माँ और बहन ने ज़ब कमरा खोल क़र देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी ज्वालापुर पुलिस को दी गई। वही, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मौर्चरी में भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।