ज्वालापुर की अंदरूनी सड़कों पर तेज़ रफ़्तार ट्रकों का कहर

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में आमजन के लिए मुसीबत व जाम का सबब बन चुके बड़े व भारी भरकम वाहन बिना किसी रोक टोक लगातार इसी मार्ग से गुज़र रहे है।
ग़ौरतलब है कि मोहल्ला पांवधोई के चौराहे से दिन में बड़ी संख्या में भारी वाहन गुज़रते रहते हैं जोकि आमजन के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन चुके हैं इसी मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं जिसमे उपनगरी ज्वालापुर के हज़ारों बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। बड़े वाहनों के इस मार्ग से गुजरने से जहां एक और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खतरा बना हुआ है वही दूसरी ओर इस मार्ग पर लगने वाले जाम से क्षेत्र की 25000 की आबादी भी त्रस्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने दस्तक समाचार पोर्टल को बताया कि इस मार्ग पर पूरे दिन बड़े ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम लगा रहता है इस सम्बंध में कई बार ज्वालापुर पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन ज्वालापुर पुलिस द्वारा आज तक इस मार्ग पर किसी भी बड़े वाहन पर कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे किसी बड़े हादसे का डर हमेशा इस मार्ग पर बना रहता है इससे पूर्व में भी एक ट्रक से स्थानीय की मौत इस मार्ग पर हो चुकी है।