उत्तराखंडहरिद्वार

वार्ड 27 से मोहित त्यागी की दावेदारी, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंप मांगा टिकट

हरिद्वार। कनखल के वार्ड 27 लाटोवाली से कांग्रेस टिकट के लिए मोहित त्यागी ने दावेदारी पेश की है। त्यागी ने अपने समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग व कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा को अपना आवेदन सौंप कर टिकट की मांग की है। मोहित त्यागी के साथ काफी समय से वार्ड में विकास व सामाजिक कार्यों में जुटे हुए हैं।

महानगर अध्यक्ष को अपना टिकट की मांग के लिए आवेदन सौंपते हुए मोहित त्यागी ने कहा कि वह काफी समय से पार्टी के लिए सक्रिय रहते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं। त्यागी ने पार्टी हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि अगर पार्टी वार्ड 27 से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो वह निश्चित ही पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर लाटोवाली सीट पर जीत दर्ज करेंगे। इसके साथ ही त्यागी ने कहा कि वार्ड 27 की जनता अगर उन्हें चुन कर नगर निगम भेजती है तो वार्ड में बेहतर साफ सफाई, सड़क व वार्ड सौन्दर्यकरण के लिए काम करेंगे। मोहित त्यागी के साथ क्षेत्र के जितेंद्र सिंह , मनीष राजपूत , राजीव शर्मा , सौरव शर्मा , अंकित कश्यप, निर्दोष कुशवाहा, पशुपति, उमेश कश्यप, अमन चौधरी, आयुष मित्तल, प्रिंस भारद्वाज सहित समर्थक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!