मेयर किरण जैसल ने वार्ड 44 में किया स्वच्छ,स्वस्थ एवं सुन्दर वार्ड अभियान का शुभारंभ

हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर की आनंद विहार कॉलोनी में रविवार को स्वच्छ वार्ड, स्वस्थ एवं सुंदर वार्ड अभियान का शुभारंभ किया। अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, और इसमें स्थानीय निवासियों और पर्यावरण मित्रों की भागीदारी हो रही है।
मेयर की प्रशंसा
मेयर किरण जैसल ने कहा कि यह अपने आप में अनूठा अभियान है। जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड 44 से इस अभियान की शुरुआत हो गई है और हम नगर निगम के 60 वार्डों में इस अभियान को प्रारंभ करेंगे।
पार्षद की अपील
पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि वार्ड 44 को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करना है और वार्ड की सड़कों को गंदगी मुक्त रखना है। उन्होंने वार्ड की जनता से भी अपील की कि स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वार्ड के इस अभियान में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारियों से मुक्ति चाहते हैं तो अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें और डेंगू का खतरा भी बना हुआ है, इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर पर्यावरण पर्यवेक्षक कुसुम पाल, अशोक छाछर, सुनील राजौर, अखिल कुमार, जाफिर अंसारी, रणवीर सैनी, सुरिंदर सिंह, इमरान मंसूरी, अब्दुल अंसारी, गुलफाम, हाजी जमील, रिटायर्ड दरोगा अर्जुन सिंह और समस्त पर्यावरण मित्रों सहित स्थानीय वार्ड वासियों ने बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सेदारी की।



