ममता हुई शर्मसार , जुड़वा बेटियों को मौत के घाट उतारने वाली माँ गिरफ्तार

हरिद्वार। दो जुड़वा बच्चियों की हत्या के खुलासे पर ज्वालापुर पुलिस के सामने एक ऐसा सच आया जिसने ममता के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है।
ज्वालापुर के धीरवाली भैरव मंदिर के पास किराए पर रहने वाले एक परिवार में मां ने ही अपनी दो जुड़वा बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी माँ को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को धीरवाली भैरव मंदिर के पास किराए पर रहने वाले महेश सकलानी ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसकी दो जुड़वा बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आस पास के सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर पता चला कि घर में बाहर से कोई आया ही नही। पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल की निगरानी में बच्चियों की मां से पूछताछ की तो पता चला कि मां ने ही अपनी दोनों बच्चियों को मौत के घाट उतारा है।
आरोपी शिवांगी (20) पत्नी महेश सकलानी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कम उम्र होने व घर में अकेली होने की वजह से वो बच्चियों की देखभाल से परेशान थी बच्चियां हमेशा रोती रहती थी जिस कारण उसका चिड़चिड़ापन समय के साथ बढ़ता गया और उसने चुन्नी से दोनों बच्चियों का गला घोंट दिया।
हत्या के खुलासे को लेकर ज्वालापुर द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को बधाई दी है।