खन्ना नगर निवासी राजेन्द्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, कमरे में पड़ा मिला शव
सैफ सलमानी
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में फर्जी समीक्षा अधिकारी बन ठगी करने वाले युवक का मामला आज कल चर्चाओं का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है ठग द्वारा कई सर्राफा व्यापारियों को चुना लगाने का काम किया जा वहुका है। वंही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जी अधिकारी की हरकतों से तंग आकर आरोपी के रिश्तेदार के ने मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि खन्ना नगर में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक का नाम राजेंद्र कर्णवाल 42 वर्ष निवासी खन्ना नगर मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लग पाएगा कौन सा जहरीले पदार्थ खाकर मौत हुई है। जहर किस कारण खाया है इस मामले की जांच की जा रही है। साथ एसएसआई ज्वालापुर ने बताया कि फर्जी समीक्षा अधिकारी बन फर्जी वाड़ा करने को लेकर अभी तक कोई सूचना प्राप्त नही हुई जैसे ही सूचना प्राप्त होगी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।