गृह कलह से परेशान कावड़िए ने गला काट किया आत्महत्या का प्रयास!
ज्वालापुर पुलिस व शिवभक्तों की तत्परता से बची जान...

हरिद्वार। हरियाणा निवासी एक कावड़िए ने गृह कलह से परेशान आ कर अपना गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसको ऐसा करते देखा शिवभक्तों के होश उड़ गए और मामले की सुचना ज्वालापुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुंच युवक को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरीलोक तिराहे के पास हरियाणा के जनपद झज्जर ग्राम लाड़पुर निवासी प्रवीण नमक कावड़िए ने गृह कलह से परेशान आ कर धारदार हथियार से अपना गला काट लिया।
युवक को खुद का गला काटते देख शिवभक्तों के होश उड़ गए और मामले की सुचना ज्वालापुर पुलिस को दी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एएसआई अनिल चौहान का. रोहित कुमार व का. मनोज डोभाल तत्काल मौक़े पर पहुंचे और जैसे-तैसे युवक को एम्बुलेंस में बैठा कर जिला अस्पताल भिजवाया।
साथ ही घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद अफरा-तफरी में परिजन हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।